छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की कमान एक बार फिर से किरणदेव को सौंपी गई। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान कर दिया है। देर रात वो रायपुर पहुंचे। खुद किरणदेव ने ही एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किरण सिंहदेव के नाम की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष के लिए की गई .इसके बाद किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली.किरण सिंहदेव मौजूदा समय में बस्तर के जगदलपुर से विधायक भी हैं.साथ ही साथ अरुण साव के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.किरण सिंहदेव के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा गया था.जिसमें बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी.वहीं अब निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी ने किरण सिंहदेव पर भरोसा जताया है.
कल यही तो लग रहा था..@KiranDeoBJP फ़िर बने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष
राष्ट्रीय महामंत्री @TawdeVinod ने की उनके नाम की घोषणा
CM @vishnudsai डिप्टी CM @ArunSao3 @vijaysharmacg
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय
BJP के सांसद, विधायक, वरिष्ठ… https://t.co/iCBxiNsXyr pic.twitter.com/mIQ1wV7Wa8
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) January 17, 2025
किरण देव सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रह. इस समारोह में साय मंत्रिमंडल के सदस्य, बीजेपी सांसद और विधायक भी शामिल हुए. राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन आए थे. तीन नामांकन को मैंने पढ़ा. ऐसा लगा कि अलग-अलग नाम के होंगे. लेकिन तीनों नामांकन एक ही व्यक्ति के किरण सिंहदेव के थे.