हरियाणा में 12 जून को किसान महापंचायत : MSP पर सूरजमुखी की फसलों की खरीद, जेल में बंद यूनियन नेता का उठाएंगे मुद्दा….

राष्ट्रीय

हरियाणा में सूरजमुखी फसल की खरीद MSP पर करवाने के मुद्दे पर खूब बवाल मचा हुआ है।  बीते दिनों MSP की मांग कर रहे किसानों पर कुरूक्षेत्र में लाठीचार्ज किया गया था। इतना ही नहीं, किसानों पर हाईवे जाम करने का केस दर्ज कर उन्हें जेल भी भेजा गया है। एमएसपी के मुद्दे पर हरियाणा में 12 जून को फिर से पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों के साथ बड़ी मीटिंग है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है। इधर, लगातार विरोध के बाद हरियाणा सरकार किसानों को सूरजमुखी की फसल पर भावांतर राशि बढ़ाकर देने पर विचार कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को खुले बाजार में सूरजमुखी के दामों पर निगाह रखने को कहा गया है।

राकेश टिकैत ने कहा- 6400 प्रति क्विंटल को 4000 में खरीद हरियाणा सरकार
हरियाणा में जो सूरजमुखी की फसल का मामला है, यह खास तौर से करनाल कुरूक्षेत्र और अंबाला के बीच में मुख्यतः पैदा होती है। जिस की खरीद की कीमत भारत सरकार ने 6400 प्रति क्विंटल रखी है, लेकिन उसकी खरीद 4,000 प्रति क्विंटल हो रही है। यानी 40 रुपए प्रति किलो का उसका रेट है। रेट के इस डिफरेंस के चलते ही हरियाणा में यह आंदोलन चल रहा है। 12 जून को कुरूक्षेत्र के पीपली में बड़ी पंचायत होगी। सभी लोग उस पंचायत में पहुंचे। आगामी निर्णय इसी पंचायत में लिया जाएगा। इसी दिन एक पंचायत नोएडा जेवर में होगी, वहां पर लोकल किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी।​​​​​​​

किसानों के गतिरोध को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार का विचार
हरियाणा सरकार किसानों को सूरजमुखी की फसल पर भावांतर राशि बढ़ाकर देने पर विचार कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को खुले बाजार में सूरजमुखी के दामों पर निगाह रखने को कहा गया है। बाजार में एक पखवाडा तक सूरजमुखी के रेट में उतार-चढ़ाव पर निगाह रखने के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे। जिसके आधार पर भावांतर भरपाई की राशि में बढ़ोतरी संभव है। ऐसे किसान जिन्होंने सूरजमुखी की फसल की बिक्री के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, उनके खातों में पहले ही डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत पेमेंट जमा की जा रही है।