भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य केएल राहुल आज उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए. वे अलसुबह माता-पिता के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. भस्म आरती के बाद उन्होंने बाबा के देहरी दर्शन किए. राहुल ने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
#उज्जैन : IPL 2024 सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान #केएल_राहुल पहुंचे उज्जैन, माता-पिता के साथ #बाबा_महाकाल का आशीर्वाद लिया। देखें #VIDEO #Ujjain #IPL2024 @klrahul #Cricketer #MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/Tm66pdrt6p
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2024