कोच्चि: रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, एक शख्स की मौत

राष्ट्रीय

आईएनएस गरुड़ रनवे पर शनिवार दोपहर नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना के एक अफसर की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे. बताया जाता है कि हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ

हादसे में पायलट को चोटें आई हैं. हादसा ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान हुआ. हालांकि नौसेना के अधिकारी और कोच्चि हार्बर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हेलीकॉप्टर ने नौसेना मुख्यालय हवाई अड्डे से उड़ान भरी था और रनवे पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है