मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. लेकिन उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने उन्हें टक्कर मार दी. अब विराट कोहली को बड़ी सजा मिली है. मैच रेफरी ने पहले ही दिन विराट कोहली पर जुर्माना लगा दिया है. विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. राहत की बात ये है कि विराट कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है जिसके मुताबिक उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई. वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटने का आदेश सुनाया. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कॉन्स्टस को टक्कर मारी थी. विराट कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे. इसके बाद कोहली सीधे 19 साल के इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया. इस घटना के बाद विराट कोहली की आलोचना की गई.
मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ विवाद के आरोप में कोहली पर लगा जुर्माना#INDvsAUS #Kohli #melbournetestmatch #Melbourne #Australian #player #Cricket #RohitSharma #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/6RBlkQC4x0
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) December 26, 2024
विराट कोहली की आलोचना पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी की. रवि शास्त्री मेलबर्न में कमेंट्री कर रहे थे. मैच खत्म होने के बाद एनलसिस के दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली को ये सब करने की कतई जरूरत नहीं थी.