कोलकाता मर्डर-रेप केस : छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स की हड़ताल, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में OPD बंद

क्षेत्रीय

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी OPD सेवाएं ठप हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन OPD बंद रखने का निर्णय लिया है। IMA का भी समर्थन रायपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल के बाहर डॉक्टर्स ने कैंडल जलाकर विरोध जताया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक आज  17 अगस्त शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी बंद रखी जाएगी।