कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में CBI ने आज शुक्रवार (16 अगस्त) को राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया। एजेंसी ने उन्हें समन भी जारी किया था। वहीं, देशभर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया। मंत्रालय ने कहा है कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के अंदर ही FIR दर्ज करानी होगी। मंत्रालय ने ये फैसला मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले और 14 अगस्त को इसी कॉलेज में हुई हिंसा को लेकर लिया। आज ही CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे। महिला हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा की मांग कर रहे देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का आज 7वां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की भाजपा यूनिट भी बंगाल के हर जिले में आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। CM ममता बनर्जी भी दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर आज कोलकाता में रैली निकालेंगी 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया। CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे। CBI ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया। CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।
कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल #CBI हिरासत में. #justiceformoumitadebnath #KolkataDoctor pic.twitter.com/B5IZt10lj5
— Arvind Sharma (@sarviind) August 16, 2024