कोलकाता रेप-मर्डर केस : आज TMC और भाजपा का प्रदर्शन, BJP महिला आयोग के ऑफिस का घेराव करेगी

राष्ट्रीय

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में आज शुक्रवार को TMC और भाजपा, दोनों विरोध-प्रदर्शन कर रही है। बंगाल बीजेपी महिला मोर्चा ‘ताला लगाओ अभियान’ के तहत राज्य महिला आयोग के ऑफिस का घेराव करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि महिला मोर्चा आयोग के ऑफिस पर ताला लगाएगी।
TMC छात्र संघ के समर्थक राज्य के सभी कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी केंद्र से आरोपियों के लिए मृत्युदंड का कानून पारित करने की मांग कर रही है। TMC ने 31 अगस्त को राज्य के सभी ब्लॉक में धरना देने का ऐलान भी किया है। दूसरी तरफ, राज्य में तनाव को लेकर बंगाल के गवर्नर डॉ. सीवी आनंद बोस ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एक सप्ताह के भीतर आनंद बोस का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। कोलकाता रेप-मर्डर केस में भाजपा ने 28 अगस्त को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था। भाजपा 27 अगस्त को कोलकाता में छात्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और उन्हें हिरासत में लेने का विरोध कर रही थी। बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई। कई नेताओं-वर्कर्स को हिरासत में लिया गया।