कोरबा निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर छापा

क्षेत्रीय

कोरबा जिले में नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर ED ने शुक्रवार को छापा मारा है। 5 सदस्यीय टीम आज सुबह 5 बजे निगम आयुक्त के बंगले में पहुंची। फिलहाल यहां दस्तावेजों की जांच जारी है। इसके अलावा वाहनों की भी जांच की जा रही है।

इधर छापे की खबर लीक होने की बात भी सामने आ रही है, क्योंकि गुरुवार से नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे नदारद हैं। वहीं बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी भी बदल दिए गए हैं। ईडी की टीम के साथ CRPF के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

बता दें कि गुरुवार को कोरबा जिले के उरगा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में आईटी की टीम ने छापेमारी की थी। इससे बाकी राइस मिलर्स में भी डर का माहौल है। इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों आईटी की टीम राइस मिलर्स की जांच कर रही है। जिले में अधिकांश राइस मिल उरगा, कटघोरा, छुरी क्षेत्र में संचालित हैं।

 

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की रेड:रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर दबिश