एसडीएम कृति राज (आईएएस) मंगलवार सुबह 11 बजे दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र पर गोपनीय तरीके से निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने गाड़ी को अस्पताल से काफी दूर छोड़ दिया था इसके बाद में वह घूंघट में मरीज बन कर पहुंची। अस्पताल में आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर दूसरे नाम से पर्चा बनवाया। डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन में लग गईं। वहां तैनात चिकित्सक शादाब खान का मरीजों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था। इस दौरान उन्हें वहां काफी अव्यवस्थाएं मिलीं। घूंघट हटाकर निरीक्षण किया तो चिकित्सा और कर्मचारियों के होश उड़ गए। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओआरएस की पैकेट, कुत्ते काटने के इंजेक्शन और स्टोर में रखी 50 प्रतिशत से अधिक दवाएं एक्सपायर मिलीं। कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके नदारत थे।
एसडीएम ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे। बेड पर काफी धूल जमा थी। डिलीवरी रूम और शौचालय में काफी गंदगी पाई गई। चिकित्सकों में सेवाभाव का अभाव दिखा। कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।
यह कृति राज IAS हैं, ये 2020 बेच की IAS अधिकारी हैं। ये अभी फिरोजाबाद SDM सदर हैं।
इन्हें सूचना मिली कि फिरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुत्तों के काटने का इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा है तो यह खुद ही घूंघट औढ़कर मरीज बनकर चली गईं। pic.twitter.com/LN2nw82RRf pic.twitter.com/HbEyhLrcmq
— sonu yadav (@sonuydv87) March 13, 2024