कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज से पहले ही धूम मचा रहे हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म का प्रमोशन कर वापसी में कृति सेनन एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने वाली थी, लेकिन शाहिद कपूर ने उन्हें बड़ी समझदारी से बचा लिया। अब सोशल मीडिया पर कृति सेनन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर जमीन पर गिरने वाली होती है, लेकिन उसके पहले ही उनके को एक्टर शाहिद कपूर उन्हें बचा लेते हैं। बाद में दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसते नजर आते हैं। दरसअसल, हुआ कुछ ऐसा की कृति एयरपोर्ट पर निचे देखते हुए चल रही थी और उन्होंने अपने सामने आए पॉल पर ध्यान नहीं दिया और शाहिद ने उनका बचाव किया वह यह देखर एकदम से घबरा गईं।
एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर और कृति सेनन का कूल लुक देखकर फैंस हुए फिदा! इनकी स्टाइलिश और आरामदायक आउटफिट्स ने सबका ध्यान खींचा। #शाहिदकपूर #कृतिसेनन #एयरपोर्टफैशन #ShahidKapoor #KritiSanon ✈️🌟😎 pic.twitter.com/sfM9Ksjc4U
— IndAI (@StylishSwadeshi) February 5, 2024