कूनो नेशनल पार्क से एक और बड़ी खुशखबरी, चीता गामिनी ने 5 नहीं, 6 शावकों को दिया था जन्म

राष्ट्रीय

कूनो नेशनल पार्क से बडी खुश खबरी आई बीते दिनों मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं, बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया था. केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आगे लिखा, गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है: ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं. गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था, जो कि पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है.

कूनो नेशनल पार्क में अब चीता की कुल संख्या 27 हो गई है. इनमें 13 वयस्क चीते और 14 शावक हैं. इसके साथ ही भारत में जन्मे शावकों की संख्या 14 हो गई है.

कूनो में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से दो चरणों में कुल 20 चीते लाए गए थे, जिनमें से सात की मौत हो चुकी है. अब शावकों की संख्या कूनो में 14 हो गई है, जो कि 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है.