टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने 16 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है। कुछ महीने पहले कुश ने शो छोड़ने की खबरों का खंडन किया था। हालांकि, अब उन्होंने खुद एक वीडियो में यह जानकारी दी है। वीडियो में कुश ने अपने फैंस से कहा- ‘जब यह शो शुरू हुआ, आप और मैं पहली बार मिले थे, तब मैं बहुत छोटा था। आपने मुझे तब से बहुत प्यार दिया है। इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया, जितना आपने दिया है। मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं। यहां बहुत मजा किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने यहां अपना बचपन बिताया है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता, श्री असित कुमार मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे प्रेरित किया। उनके भरोसे के कारण ही आज कुश गोली बन पाया।’ कुश ने ‘तारक मेहता’ की पूरी कास्ट के साथ केक काटा। असित मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि गोली बचपन से ही गोकुलधाम सोसाइटी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने हमेशा अपने किरदार में निरंतरता बनाए रखी है। आगे कहा, ‘आपके प्यार को याद रखते हुए मैं इस शो को अलविदा कहता हूं। लेकिन हां, सिर्फ मैं, कुश शाह, अलविदा कह रहा हूं। आपका गोली वही रहेगा। वही खुशी, वही हंसी, वही शरारत। तारक में एक्टर बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टपू सेना आपको बहुत मिस करेगी
कुश शाह उर्फ़ गोली ने शो को bye bye कहा 🪦
गोली बेटा बहुत याद आओगे 😞
गोली मस्ती नहीं 😼🥰#TMKOC #Goli #KushShah pic.twitter.com/F12IaMD2pw— Ajay Bijarniya (@BijarniyaAjay) July 26, 2024