पटियाला में पिलर के नीचे दबकर 2 मजदूरों की मौत…

राष्ट्रीय

पंजाब के पटियाला के सरहिंद रोड स्थित अनाज मंडी में पिलर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, 2 मजदूर घायल हो गए। घायलों को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दूसरे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय हरजीत सिंह निवासी सुनियारहेड़ी सनौर व 34 वर्षीय हैप्पी के रूप में हुई है। हालांकि अभी पुलिस को मृतक के ठिकाने की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर परिवार को सूचित कर बुलाया है, जिनके बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हादसे में जख्मी 60 वर्षीय तीसरे मजदूर राजा राम की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था, जिसके बाद थाना त्रिपड़ी के ASI जतिंदर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जख्मियों को अस्पताल ले गए थे।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
बता दें कि अनाज मंडी में बिल्डिंग का लेंटर तोड़ते समय पिलर गिरा और तीन मजदूर नीचे दब गए। मजदूरों को राजिंदरा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पर एक को मृत घोषित किया गया। वहीं, घायलों में से मजदूर हैप्पी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।