ब्रेकिंग न्यूज़ : मुरैना की एक फैक्ट्री में 5 मजदूरों की मौत, सेप्टिक टैंक में जाने पर हुआ हादसा

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ी घटना सामने आई है. यहां फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में काम करने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, यह घटना मुरैना में स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में हुई है. यहां पांच मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. मरने वालों में तीन सगे भाई हैं.

बताया जा रहा है कि ये मजदूर फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक में उतरे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया. हादसे के बारे में जब पुलिस को पता चला तो तुरंत टीम फैक्ट्री पहुंची और पूरी घटना की पड़ताल की. पुलिस मामले की जांच कर रही है

एसडीएम ने बताया कि इसके बाद दो मजदूर इसकी जांच करने के लिए सेप्टिक टैंक में घुसे थे. गैस की वजह से दम घुटने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तीन और मजदूर गैस की चपेट में आ गए. इसके बाद सभी मजदूरों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है l