CG के 10 बंधक मजदूरों को तेलंगाना से छुड़ाया गया, मजदूर ईंट भट्ठे में करते थे काम, BSP कार्यकर्ताओं ने की मदद

क्षेत्रीय

तेलंगाना राज्य में ईंट-भट्ठे में काम कर रहे छत्तीसगढ़ के 10 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हे बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की मदद से छुड़वाया है। उन्हें सुरक्षित उनके घर रवाना किया गया है, वे बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ईंट-भट्ठे से छूटने के बाद का मजदूरों का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों ने सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार जताया है। बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र के 10 मजदूर रोजी-मजदूरी करने के लिए तेलंगाना के सूर्या पेट जिले के मटक पल्ली में एक ईंट-भट्ठे में काम करने गए हुए थे, जहां उन्हें बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था। बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 10 मजदूरों को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छुड़वाया है। बसपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को ट्रेन में तेलंगाना से बिलासपुर के मस्तूरी के लिए रवाना किया है।

बताया जा रहा कि मजदूरों से रोजाना काम करवाया जा रहा था लेकिन उन्हें न तो पैसे दिए जा रहे थे और न ही वापस भेजा जा रहा था। छत्तीसगढ़ के बसपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों की इस विपत्ति को बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तक पहुंचाई। जिनकी मदद से मजदूरों को सुरक्षित छुड़ाया गया है। तेलंगाना में बसपा पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से मजदूरों को छुड़वाया गया है। 10 मजदूरों में 4 महिला भी शामिल भी है। जिन्हें बंधक बनाया गया था। हालांकि सभी को सुरक्षित छुड़वा लिया गया है। उन्हें वापस उनके घर के लिए भेजा गया है।