बर्फ से ढकी शांत पहाड़ियां, उबड़-खाबड़ सड़कें, स्पिरिचुअल वातावरण और खूबसूरत वादियां… लेह-लद्दाख एक ऐसी जगह है, जो ट्रेवल लवर्स की लिस्ट में हमेशा ही टॉप पर रहती है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न एक तो लद्दाख ऑफ रोडिंग के लिए काफी मशहूर है। वहीं यहां से जुड़ी हर चीज आत्मा को तृप्त और दिल को सुकून देने वाली है। यही तो एक वजह भी है कि छुट्टियां पड़ते ही लोग लद्दाख घूमने का प्लान बना लेते हैं। लद्दाख तो अक्सर लोग चले जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी बकट लिस्ट से यहां का सबसे खूबसूरत हानले गांव मिस कर देते हैं।हानले इंडो-तिब्बत बार्डर पर मौजूद एक छोटा सा गांव है, जो आपको जीते-जी स्वर्ग की अनुभूति दिला सकता है। हां, बस यहां आपको अप्सराएं नहीं मिलेंगी। यह गांव बेहद खूबसूरत है। यहां का साफ-सुथरा आसमान, नीला पानी, आकाश में टिमटिमाते तारे, बर्फ से ढके हसीन पहाड़ आपका दिल खुश कर देंगे। ऐसे में अगर आप भी इस गांव को देखना चाहते हैं, तो हम आपको यहां की कुछ खासियत बता रहे हैं।
जानकर हैरानी होगी कि कुछ साल पहले तक यहां विदेशी पर्यटकों को घूमने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कार्यक्रम के दौरान यहां विदेशी पर्यटक को घूमने की इजाजत दे दी गई। इस खूबसूरत गांव में 300 घर हैं। यहां के लोग बेहद ही शांत और मिलनसार किस्म के हैं। गांव के लोगों की शांति के कोई बाधा न पड़े। इसलिए यहां बहुत बार घूमने की अनुमति नहीं मिलती है।
हानले गांव लेह से करीब 260 किमी और माहे से करीब 100 किमी दूर है। हानले गांव में एक पगड़ी की चोटी पर मठ मौजूद है, जिसे दुनिया का सबसे उंचा मठ माना जाता है। हानले गांव समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह गांव इतनी ऊंचाई पर मौजूद है कि यहां कई बार ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
हानले गांव को ‘डार्क स्काई रिजर्व’ के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हानले में रात के समय एकदम अलग नजारा होता है। यहां के जगमगाते तारे आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। यह देखने में इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं कि उनसे एक पल को भी नजर नहीं हटती। आपको बता दें कि हानले गांव में भारतीय खगोलीय वेधशाला भी मौजूद है।
हानले गांव आने के बाद हानले मोनेस्ट्री-खगोलीय वेधशाला, फोटी ला, उमलिंग ला जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए हानले गांव ड्रीम डेस्टिनेशन बन सकता है। यहां आने के बाद आप यहां की अद्भुत संस्कृति और डिशेज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सपना सिंह को मीडिया इंडस्ट्री में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। इनको न केवल डिजिटल में बल्कि प्रिंट मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। सपना ने हेल्थ, ब्यूटी जैसे विषयों पर कई वर्षों तक लिखा है, लेकिन मौजूदा समय में ये NBT ट्रेवल सेक्शन को लीड कर रही हैं। उन्हें घूमना बड़ा पसंद है, पहाड़ों पर चढ़ना, कैंपिंग-हाइकिंग करना, हर वीकेंड रेस्तरां एक्सप्लोर करना उनकी हॉबी में आता है। यही कारण है उन्होंने पछले 3 सालों से ट्रेवलिंग को अपना एक शौक बना लिया है। अब वो अपने अनुभव और दुनियाभर की खूबसूरत जगहों को अपनी लिखावट के जरिए लोगों तक पहुंचाती हैं। उनका कहना है ‘घूमना ही जिंदगी का नाम है