मैनपाट में ‘लाकड़ा’ की चटनी चखेंगे शाह-नड्डा, CM समेत 65 नेताओं की स्पेशल क्लास, सुबह योग शाम को छत्तीसगढ़ी संगीत

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस दौरान नेताओं को लाकड़ा की देसी चटनी परोसी जाएगी। मैनपाट में होने वाले बीजेपी नेताओं के इस प्रशिक्षण का आज शुभारंभ करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. वहीं, समापन के दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन क्षेत्र की फेमस लोकल फूड का स्वाद चखाया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यहां प्रचलित लाकड़ा फूल की चटनी भी राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसे जाएंगे. छत्तीसगढ़ में भाजपा जबसे सत्ता में आई है तब से बस्तर और सरगुजा में इस तरह के आयोजन कर रही है. सीएम साय खुद सरकारी बैठकें बस्तर में कर चुके हैं. इसको लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया, “ऐसे आयोजनों से लोकल जगहों को वहां की संस्कृतियों को पहचान मिलती है वो जगह चर्चा में आती हैं. इस वजह से ये शिविर सरजुगा में लगाया जा रहा है.”
ट्रेनिंग के दौरान हर दिन मैनपाट की खूबसूरत वादियों के बीच नेता योग भी करेंगे. इसके बाद उन्हें देसी नाश्ता दिया जाएगा. मैनपाट में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर पहुंच गए हैं. आज सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीएम साय उनके साथ हेलीकाप्टर से मैनपाट जाएंगे.