केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर राजद ने बिहार में जमकर बवाल काटा। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नसीहत दी कि अमित शाह राजनीति छोड़ दें। लालू के तीखे बयानों के बाद राजद ने पटना में जमकर प्रदर्शन किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं। बाबासाहेब अंबेडकर महान शख्सियत हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए।’
