मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू यादव, पुराने दोस्त के साथ उठाया कुल्फी का लुत्फ

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पुराने अंदाज में दिखने लगे हैं. लालू के समर्थक उस वक्त हैरान रह गए जब लालू प्रसाद यादव पहले की तरह एक बार फिर से पटना की सड़कों पर घूमने निकल पड़े. स्वतंत्रता दिवस की शाम लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ पहुंचे. इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद रहे.

दोनों मित्र पटना की नई नवेली सड़क मरीन ड्राइव पर करीब-करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी का स्वाद भी चखा. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइव का जायजा लेने पहुंचे थे.

बता दें कि बीते साल 2022 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन किया था और बीते 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गंगा पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन किया गया है. यह सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रही है. दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट जाना अब एकदम आसान हो गया है.

ऐसे में पटना के युवा और कई लोग शाम को अपने परिवार के साथ मरीन ड्राइव की सड़कों पर घूमने निकलते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी स्वतंत्रता दिवस के शाम अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव का जायजा लेने पहुंच गए. इस दौरान उनके अपने दोस्त के साथ कुल्फी का भी लुत्फ उठाया. समर्थक काफी करीब से लालू प्रसाद यादव को देखते रहे. गाड़ी के भीतर बैठे लालू प्रसाद यादव ने भी अपने समर्थकों के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.