जम्मू-कश्मीर के रामबन में जमीन धंसने का मामला सामने आया है. इसके चलते यहां 50 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही चार बिजली टावर गिर गए, एक सड़क तबाह हो गई. ये घटना जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित पेरनोट गांव में हुई. उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. पेरनोट गांव में जमीन धंसने के कारण गूल और रामबन के बीच महत्वपूर्ण सड़क संपर्क टूट गया. हालात गुरुवार शाम को तब बिगड़ गए थे जब घरों में दरारें आने लगीं. इससे क्षेत्र के कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. जमीन धंसने के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए भूविज्ञान विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जबकि हालातों का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारियों की एक समर्पित टीम तैनात की गई है. उपायुक्तने कहा कि जमीन लगातार डूब रही है, लेकिन हमारा तत्काल ध्यान सड़क पहुंच और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने पर है. हम सक्रिय रूप से टेंट और अन्य आवश्यक चीजें वितरित कर रहे हैं और पीड़ितों की सहायता के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन-गूल रोड पर कल रात से करीब 1 किलोमीटर तक जमीन धंसने के कारण रामबन से 6 किलोमीटर दूर पेरनोट गांव में करीब 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। pic.twitter.com/n69qN4xb8s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024