दुनिया के सबसे छोटे हेलिपैड पर पहली बार लैंडिंग! स्टंट देख रह जाएंगे दंग…देंखे विडियो

रोचक

पोलैंड के पायलट और हवाई कलाबाजी के लिए मशहूर ल्यूक जेपिएला ने 212 मीटर की ऊंचाई पर ऐसे करतब दिखाए हैं कि देखने वाले लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. ल्यूक ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने दुबई के मशहूर 56 मंजिला बुर्ज अल अरब होटल के 27 मीटर चौड़े हेलिपैड पर अपने विमान को लैंड कराया है. यह हेलिपैड दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल हेलिपैड है. कम चौड़ाई का इतनी ऊंचाई पर बना यह हेलीपैड विमान लैंडिंग के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है और हल्की चूक भी पायलट की जान ले सकती है.

इस घाटक स्टंट के लिए ल्यूक पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे थे. इस स्टंट को उन्होंने खास तौर पर तैयार किए गए विमान से अंजाम दिया है.

रेड बुल मोटरस्पोर्ट्स ने ल्यूक के खतरनाक स्टंट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में ल्यूक को विमान के साथ बुर्ज अल अरब की 56 वीं मंजिल पर बने हेलिपैड की तरफ उड़ते हुए आते देखा जा सकता है. इतने छोटे से हेलिपैड पर तेज गति से आते विमान को लैंड कराते देखना बेहद ही रोमांचक है.

हालांकि, ल्यूक पहले प्रयास में असफल रहते हैं क्योंकि उनका विमान हेलिपैड से अधिक ऊंचाई पर उड़ रहा होता है. दूसरे प्रयास में भी वो सफल लैंडिंग से चूक जाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे प्रयास में ल्यूक बड़ी ही सावधानी से हेलिपैड पर पहुंचते ही विमान की गति को कम करते हैं और सफलतापूर्वक उसे लैंड करा देते हैं. इतने सालों की मेहनत के बाद जब वो विमान को लैंड कराने में सफल होते हैं तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक होती है. वो उछलते हुए कहते हैं, ‘हमने इतिहास रच दिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Red Bull Polska (@redbullpolska)


‘हमने कर दिखाया!’

ल्यूक ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस रोमांचक लैंडिंग के कई वीडियो शेयर किए हैं. अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘हमने कर दिखाया! प्रसिद्ध बुर्ज अल अरब के हेलिपैड पर विमान की पहली लैंडिंग को देखिए.. ‘

दुबई मीडिया ऑफिस ने भी उड़ान और लैंडिंग की तस्वीरें प्रकाशित की हैं. उसकी तरफ से कहा गया है कि ल्यूक ने इस सफल लैंडिंग से पहले 650 बार प्रैक्टिस लैंडिंग की थी.

39 साल के ल्यूक पूर्व रेड बुल एयर रेस चैलेंजर क्लास वर्ल्ड चैंपियन और एयरबस A320 कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने बुर्ज अल अरब पर लैंडिंग को अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि लैंडिंग के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और सालों तैयारी की, बावजूद इसके, जब वो ऊंचाई पर लैंड करा रहे थे तो उन्हें बहुत अधिक साहस की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा कि इस खतरनाक लैंडिंग के दौरान छोटी सी गलती भी घातक साबित हो सकती थी.

‘एक गलती और…..’

रेडबुल की बेवसाइट पर छपे लेख के मुताबिक, ल्यूक ने अपने एक बयान में कहा, ‘200 मीटर की ऊंचाई पर उतरना, बिना किसी स्पष्ट संदर्भ के, जमीन पर उतरने से पूरी तरह से अलग है … उस वक्त मेरे पास केवल एक चीज थी कि मैं अपने कौशल पर भरोसा करू. हेलिपैड पर गलतियों के लिए कोई जगह नहीं थी.’

बुर्ज अल अरब के हेलीपैड पर इससे पहले भी कई हैरतअंगेज कारनामे देखे गए हैं. साल 2005 में हेलिपैड पर रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी के बीच के टेनिस मैच ने लोगों का ध्यान खींचा था. 2013 में फॉर्मूला वन ड्राइवर डेविड कॉलथर्ड ने अपने स्पोर्ट्स कार से करतब दिखाए थे. साल 2019 में बीएमएक्स राइडर क्रिस काइल का बाइक जंप भी चर्चा में आया था.