माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण एक श्रद्धालु घायल हो गयाय घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. घायल श्रद्धालु को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और मार्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें. भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर अस्थायी रूप से आवाजाही रोक दी गई है, और मार्ग को साफ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
#FirstOnTNNavbharat: माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर लैंडस्लाइड, पंछी हैलीपैड के पास पहाड़ का हिस्सा गिरा
◆ लैंडस्लाइड के बाद कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका@rrakesh_pandey #MataVaishnoDevi #VaishnoDevi #Katra pic.twitter.com/TvTQGaV7nU
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 2, 2024