शिमला में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, मलबे में दबीं गाड़ियां…

राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक देते ही तबाही शुरू कर दी है। मल्याणा में जगह-जगह लैंडस्लाइड व मलबे की घटनाएं सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात की तेज बारिश से शिमला के मल्याणा में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से चार गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई है। मलबे की चपेट में आने से गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दूसरी घटना शिमला के चम्याणा की है, जहां मलबे की चपेट में आने से तीन गाड़ियां दब गई है। शिमला में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. लोग खुद मलबा हटाने का काम कर रहे हैं हालांकि इन घटनाओं में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मौसम विभाग ने 28 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश, बिजली चमकने व तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है।