कोंकण इलाकों में पिछले 48 घंटों से भारी बारिश जारी है। इस बीच रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रविवार शाम भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। बताया जा रहा है कि यह लैंडस्लाइड शाम करीब पांच बजे विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के ठीक बाहर हुआ। इसके वजह से कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। रेलवे सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि पटरी साफ करने के लिए कर्मचारियों और मशीनों को घटनास्थल पर ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा, “एक जेसीबी पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और एक पोकलेन मशीन भी आने वाली है।