महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुम्बई-पुणे हाईवे पर भूस्खलन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बार फिर भूस्खलन की खबर सामने आई है. इस बार यह मुम्बई पुणे हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हाईवे के आडोसी गांव के नजदीक यह हादसा हुआ. यहां अचानक पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी का मलबा बीच हाईवे पर ढह गया. गनीमत रही कि उस समय हाईवे पर कोई गाड़ी इसकी चपेट में नही आई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. वहीं मलबा हटाने के लिए लगभग 30 डंपर भी बुलाए गए हैं l

हाईवे पर काफी मलबा गिरा है, जिससे पुणे से मुम्बई आने वाली लेन बन्द हो गई है. फिलहाल मौके पर IRB कर्मचारी, बोरघाट ट्रैफिक पुलिस, खोपोली पुलिस मौजूद है l