होली खेलकर दोस्तों में दी अंतिम विदाई, नम हुई लोगों की आंखें…

क्षेत्रीय

रायपुर : प्रदेश की राजधानी सदर बाजार में रविवार को एक अनोखी होली सदर पाटा ग्रुप नंबर 1 के 27 के दोस्तों ने खेली। इन दोस्तों ने अपने सबसे जिगरी दोस्त राकेश बैद (57 वर्ष) को होली खेलकर अंतिम विदाई दी। सदर बाजार में पहली बार अंतिम संस्कार यात्रा में यह नजारा देख लोगों की आंखें भर आई।

दोस्तों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि यह सब कुछ उस दोस्त की याद में किया जा रहा था, जो होली खेलने (सभी हिन्दू त्यौहारों को घर में रहकर) और मनाने पर जोर देता था।

बता दें कि राजधानी का सदर बाजार सालों से होली खेलने के लिए मशहूर है, सदर बाजार का यह इलाका होली में पांच दिनों तक रंगों से सराबोर रहता है, छोटे-बड़े, बच्चे, बुजुर्ग यहां तक महिलाएं और बच्चियां भी जमकर होली खेलते हैं।

सदर की होली में राकेश बैद के बिना रंग जमना मुश्किल माना जाता था, मगर होली के पहले ही राकेश बैद का 57 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया।

मारवाड़ी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार से पहले उनके दोस्तों ने सदर बाजार में होली खेली। इसे लेकर उनके मित्रों का कहना है कि राकेश बैद हर हिन्दू त्यौहार को धूमधाम से मनाता था।

सदर पाटा ग्रुप नंबर-1 नाम से उनका ग्रुप है, जिसमें 27 दोस्त हैं। हर साल होली के मौके पर दो दिनों तक सदर बाजार में रेन डांस का आयोजन किया जाता था, राकेश बैद सबको त्यौहार घर में मनाने के लिए प्रोत्साहित करता था। केवल होली ही नहीं बल्कि, गणेश बिठाना, दीपावली मनाना, पतंगबाजी सबके लिए दोस्तों को जोड़कर रखता था।