छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 का आज आखिरी दिन…

क्षेत्रीय

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 का आज आखिरी दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले प्रश्न काल में आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत पर सवाल पूछा गया. विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल पूछा कि पिछले 12 महीने के अंदर कौन कौन से आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत हुई है. बच्चों की मौत का कारण और इस मामले में कार्रवाई की प्रश्न पूछा. आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम इसका जवाब दे रहे हैं. प्रश्नकाल में वन अधिकार पट्टा वितरण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्नकाल के बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा.