रतन टाटा को दी जा रही अंतिम विदाई, NCPA ग्राउंड में नेताओं-अभिनेताओं और खेल सितारों का लगा तांता

राष्ट्रीय

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर मुंबई के NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां भारी तादाद में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. नेताओं से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी और आम लोगों तक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला और रवि शास्त्री ने एनसीपीए ग्राउंड पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोग दोपहर 3.30 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने NCPA ग्राउंड पहुंचे. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे, पार्टी नेता अनिल देसाई और अरविंद सावंत के साथ रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने भी मुंबई में रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि उद्योग जगत के अनमोल रत्न रतन टाटा के निधन की खबर से दुखी हूं. बिजनेस और सामाजिक कार्यों में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के बाहर भी बहुत प्रभावकारी और प्रेरणादायक रहा है, इससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिली.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योगपति एवं टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा जी का निधन दुखद है. उन्होंने अपनी दूरदर्शिता, सहजता और सादगी भरे जीवन से सबको प्रेरित किया. उन्होंने अपने कार्यों से देश की अर्थव्यवस्था में अपना सराहनीय योगदान दिया. रतन टाटा जी के निधन से उद्योग जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है