लॉरेंस बिश्नोई का खौफ! सलमान खान के बाद मशहूर रैपर एमीवे को जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खौफ गहराता जा रहा है भले ही वह गुजरात की साबरमती जेल में कैद है लेकिन उसके गुर्गों और साथी गैंगों ने कहर बरपा रहा है. इस गैंग ने सुपरस्टार सलमान खान को सीधे तौर पर धमकी दे चुका है. इसने बीते साल सलमान के करीबी दोस्त और विधायक बाबा सिद्दीकी की जिम्मेदारी ली थी. इस कांड में उसके कई गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं. इस बीच बिश्नोई गैंग के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मशहूर रैपर मुहम्मद बिलाल शेख उर्फ एमिवे बंताई को जान से मारने की धमकी दी थी. गोल्डी बरार कनाडा में रहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है इस धमकी भरे संदेश में अमेरिका में रहने वाले रोहित गोदारा का नाम भी शामिल है. वह बिश्नोई का एक अन्य करीबी सहयोगी भी है. पुलिस ने बताया कि यह धमकी भरा संदेश 25 मई को एमिवे बंताई की कंपनी बंताई रिकॉर्ड्स के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया. नेरुल में रहने वाले रैपर ने अपने कर्मचारी के जरिए इसकी शिकायत एनआरआई कोस्टल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. बंताई रिकॉर्ड्स के एक कर्मचारी ने इस संदेश को देखा और तुरंत इसकी जानकारी दी. संदेश में लिखा था कि मैं गैंगस्टर गोल्डी बरार हूं. तुम्हारे सिंगर के पास 24 घंटे हैं. मुझे एक करोड़ रुपये चाहिए, वरना मैं उसे मार दूंगा.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे गंभीरता से ले रही है. एमिवे बंताई अपने गानों और अनोखे अंदाज के लिए युवाओं में लोकप्रिय हैं. उनको मिली यह धमकी म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मचा सकती है. पुलिस का कहना है कि गोल्डी बरार और रोहित गोदारा दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई के क्राइम नेटवर्क से जुड़े हैं. वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. बिश्नोई वर्तमान में जेल में है लेकिन उसका गिरोह अभी भी सक्रिय है पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह धमकी असली है या कोई इसे गोल्डी बरार के नाम का दुरुपयोग कर रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह संदेश किस नंबर से और कहां से भेजा गया. एमिवे बंताई और उनकी टीम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस ने कदम उठाए हैं. इस घटना ने एक बार फिर से मशहूर हस्तियों को मिलने वाली धमकियों के मुद्दे को उजागर किया है.