नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने पीएम मोदी को लोखा पत्र, मिलने के लिए माँगा समय

राजनीति

मध्यप्रदेश  में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस अपने दावों और घोषणाओं के बीच भाजपा की शिवराज सरकार को घेरने का हर एक उपाय कर रही है, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सियासत और गर्मा दी है, पत्र में गोविंद सिंह ने पीएम से मुलाकात का समय मांगा हैं।

बताई ये वजह
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह ने आज एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा हैं, चुनावी माहौल के बीच लिखे इस पत्र की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है, लेकिन इसमें इतना चौंकने की बात नहीं हैं, गोविंद सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए तथ्यात्मक जानकारी देने और इस पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का समय मांगा है।