काजोल हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक राय और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को उनके वायरल कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलिंग पर अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी है.
देश के नेताओं पर क्या बोलीं काजोल?
दरअसल, काजोल जल्द ही वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वेब सीरीज का एक्ट्रेस फुल जोश में प्रमोशन करने में बिजी हैं. इसी दौरान The Quint को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने देश के नेताओं की पढ़ाई और स्लो ग्रोथ पर कमेंट कर दिया, जिसपर लोगों को गुस्सा फूट रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा- बदलाव, खासकर भारत जैसे देश में धीमा है. यह बहुत ज्यादा ही स्लो है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है.
काजोल ने आगे कहा- आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है. मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह कहूंगी. देश पर नेताओं का शासन है. इनमें से बहुत से नेता ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया तक नहीं है, जो सिर्फ शिक्षा से आता है.
Dear #Kajol , English speaking in certain accent is not education, it may be skill. Unfortunatly We are ruled by educated leaders like Ashwini Vaishnav, Dr. Jaishankar, Nirmala mam, Kiran Rijju, Piyush Goyal, Nitin Gadkari who can not speak English like you. Shame https://t.co/QCGez3qTny
— Rupa Teacher शक्ति (@rupahasit) July 8, 2023
काजोल पर भड़के यूजर्स
नेताओं की शिक्षा पर काजोल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा- डियर काजोल, एक निश्चित लहजे में इंग्लिश बोलना एजुकेशन नहीं है. यह एक स्किल हो सकता है. दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है, जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते. शर्म करो.
काजोल ने दी सफाई
ट्रोलिंग के बाद काजोल ने एक ट्वीट के जरिए अपने वायरल बयान पर सफाई भी दी. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी. मेरा उद्देश्य किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था. हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.
I was merely making a point about education and its importance. My intention was not to demean any political leaders, we have some great leaders who are guiding the country on the right path.
— Kajol (@itsKajolD) July 8, 2023