प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। बीती रात सभा स्थल का जायजा लेने दो पूर्व मंत्रियों की जोड़ी साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कार्यक्रम की तैयारियों को समझा और जरूरी निर्देश वॉलेंटियर्स को दिए। इनके साथ सांसद सुनील सोनी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सफल हो इसका टास्क छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को मिला है। लगातार बैठकों का भी दौर जारी है। बृजमोहन और मूणत ने पब्लिक के एंट्री एग्जिट और डोम का निरीक्षण किया। यहां विशाल पंडाल पूरी तरह से वॉटरप्रूफ तैयार किया जा रहा है । यानी अगर पीएम मोदी की सभा के दौरान बारिश भी हुई तो भी अंदर चल रहे कार्यक्रम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
SPG की टीम करेगी निगरानी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेश्लाइज्ड कमांडोज होते हैं। इस फोर्स को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) कहा जाता है। प्रधानमंत्री की सभा से ठीक दो दिन पहले SPG कमांडोज का दस्ता रायपुर पहुंचेगा। कार्यक्रम स्थल को एसपीजी के लोग अपनी निगरानी में लेंगे। बाहरी दायरा प्रदेश पुलिस संभालेगी। जिसमें रायपुर एसएसपी के अलावा आईजी, एडीजी रैंक के अधिकारी होंगे एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा जिसकी जानकारी 1 दिन पहले ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए जारी करेगी।
मिलिट्री हेलीकॉप्टर से आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलिट्री हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक साइंस कॉलेज के करीब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा, जिसके बाद वह बुलेटप्रूफ गाड़ियों के जरिए सभा स्थल तक जाएंगे।