भिलाई स्टील प्लांट के अंदर घुसा तेंदुआ, रेललाइन पर टहलते नजर आया…

क्षेत्रीय

 छत्तीसगढ़ :  भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एंड रॉड मिल बीआरएम के समीप मंगलवार बुधवार रात 1 बजे रेलवे लाइन पर तेंदुआ देखा गया है। रेलवे लाइन को पार करते हुए तेंदुआ जंगल एरिया में चला गया। इस दौरान उसने एक जानवर का शिकार कर उसे खाया है। बताया जा रहा कि रोलिंग मिल पोस्ट वे-ब्रिज के पीछे लाइन नंबर 59 टॉप के पास तेंदुआ को देखा गया. लोको का प्वाइंट बदलते समय शंटिंग स्टाफ की नजर तेंदुआ पर पड़ी. जिसके बाद स्टाफ तुरंत इसका वीडियो बनाने लगे. बताया जा रहा कि रोलिंग मिल पोस्ट वे-ब्रिज के पीछे लाइन नंबर 59 टॉप के पास तेंदुआ को देखा गया. इस वीडियो को उच्चाधिकारियों को भेजा गया. ठेका कंपनी के कर्मचारी के मुताबिक रात 1 बजे के आसपास की घटना है वन विभाग की टीम को फिलहाल बीएसपी प्लांट में तैनात किया जा रहा है. ताकि तेंदुआ दिखने पर उसे तुरंत पकड़ा जा सके. इधर तेंदुआ दिखने से बीएसपी प्लांट क्षेत्र में दहशत फैल गई है. तेंदुए को पटरियों के किनारे जिस स्थान पर देखा गया, वह आबादी क्षेत्र के नजदीक है. लगभग 500 मीटर के दायरे में दीनदयाल पुरम, पुरैना, स्टोर पारा और डबरापारा जैसे क्षेत्र आते हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं