घर में घुसा तेंदुआ, महिला पर किया हमला…

राष्ट्रीय

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा तालुका महाराजपुर में बुधवार की शाम तेंदुआ जंगल से निकलकर सीधे ग्रामीण के घर में घुस गया। घर के आंगन में बैठी महिला पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ पर तेंदुआ का पंजा लगा, जिससे महिला घायल हो गई। घर के भीतर मौजूद अन्य लोगों ने लाठी डंडे लेकर शोर-शराबा मचा दिया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। कुछ देर के बाद वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंच गई।‌ महिला का इलाज किया जा रहा है।

गांव पचपेड़ा तालुका महाराजपुर में बुधवार की शाम 6 बजे रामकरन अपने परिवार के साथ अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रामकरन के घर में घुस गया। आंगन में ही रामकरन की पत्नी राधिका देवी भी बैठी हुई थीं। तेंदुआ ने घर में घुस कर राधिका देवी पर हमला कर दिया। तेंदुआ को देखकर परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे और राधिका को बचाने के लिए लाठी-डंडे लेकर तेंदुआ की तरफ दौड़ पड़े।

शोर शराबा होने पर तेंदुआ राधिका को छोड़कर जंगल के भीतर घुस गया। तेंदुआ के हमले से राधिका घायल हो गईं। राधिका के हाथ पर तेंदुआ ने अपने पंजे मार दिए। ग्रामीणों ने तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम कुछ देर के बाद मौके पर पहुंच गई और तेंदुए के पग चिह्न भी देखे। महिला को इलाज के लिए माधोटांडा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पचपेड़ा गांव बराही रेंज के जंगल के किनारे बसा हुआ है। अक्सर यहां पर बाघ और तेंदुआ जंगल से निकलकर ग्रामीणों और पालतू पशुओं पर हमला कर देते हैं।