CG NEWS : तेंदुए ने किया गाय का शिकार, वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक तेंदुए ने गाय का शिकार किया। शिकार करते हुए मादा तेंदुआ कैमरे में कैद हो गई। तेंदुआ गाय को झाड़ियों में खींचकर ले जा रही उसके साथ उसका शावक भी है। घटना सीतानदी उदंती रिजर्व फॉरेस्ट की है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग के लगाए ट्रैप कैमरे में माता तेंदुआ कैद हुई है. हाल ही में मादा तेंदुआ सिहावा इलाके में काफी चर्चा में रही है. एक बार फिर ये मादा तेंदुआ सुर्खियों में है वन विभाग ने तेंदुआ के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में मादा तेंदुआ एक गाय का शिकार करती नजर आ रही है. उसके साथ शावक भी है.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ ने बताया-” 20 अगस्त को जंगल में लगे कैमरे में मादा तेंदुआ गाय का शिकार करते नजर आ रही है. वह स्वस्थ दिख रही है. उसके साथ एक शावक भी है. इस वजह से मादा तेंदुआ आक्रामक स्थिति में हैं. इससे पहले 5 अगस्त को मादा तेंदुआ पहाड़ी इलाके में शिकारियों के क्लच वायर में फंस गई थी. क्लच वायर से छुड़ाने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गई थी. ट्रैक कैमरे से पता चल रहा है कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है. इसका शावक भी है.”