MP NEWS : उमरिया में ट्रेन की टक्कर से तेंदुआ हुआ घायल, वन विभाग टीम कर रही निगरानी

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में उमरिया – शहडोल रेलवे ट्रैक पर तेंदुआ को ट्रेन ने टक्कर मार दी और झाड़ियां में जाकर तेंदुआ गिर गया। जानकारी मिलने के बाद पाली परिक्षेत्र की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तेंदुआ की निगरानी शुरू कर दी है। तेंदुआ के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को भी सूचना दे दी गई है। उपवन मंडल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की टक्कर से तेंदुआ घायल हुआ है और वन विभाग की टीम अभी उसकी निगरानी कर रही है और यहां पर अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।