बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर दिखा तेंदुआ…विडियो

क्षेत्रीय

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर एक तेंदुआ दिखाई दिया। मंदिर की सीढ़ियों पर तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।

वीडियो में तेंदुआ कभी मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा, तो कभी घूमता हुआ नजर आ रहा है। कुछ घंटे के बाद तेंदुआ पहाड़ों की ओर चला गया। कुछ महीने पहले भी मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर एक तेंदुआ दिखाई दिया था। बता दें कि डोंगरगढ़ में ऊपर पहाड़ी पर विराजमान प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर विद्यमान है।