गरियाबंद में घर की दीवार पर बैठा नजर आया तेंदुआ, CCTV फुटेज देख मकान मालिक के उड़े होश

क्षेत्रीय

Chhattisgarh News: गरियाबंद में आए दिन तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घूमने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के रावण भाठा इलाके में तेंदुए ने दस्तक दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में एक मकान की दीवार पर तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दे रहा है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात रावण भाठा इलाके के रहवासी केशव साहू के मकान के बाहर जोर-जोर से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी. चूंकि उनके घर के पीछे जंगली इलाका है और यहां आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहता है. इसलिए शंका होने पर उन्होंने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक की. जिसमें तेंदुआ उनके घर की दीवार पर काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी तेंदुआ आया था और बछड़े को मार कर चला गया है. तेंदुए के दीवाल पर बैठने का वीडियो शहर में वायरल हो रहा है.

आए दिन दिखाई देते हैं तेंदुआ
शहर के आसपास के इलाके में ग्रामीणों और राहगीरों को आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहता है. दिवाली के पहले भी एक राहगीर को बारूका इलाके के मंदिर के पास एक मादा तेंदुआ और शावक रात में सड़क के किनारे बैठे दिखाई दिए थे. दर्रापारा में कुछ दिनों पहले एक तेंदुआ, बछड़े पर हमला कर उसे उठा कर ले गया. इसके साथ ही केशोडार इलाके की शराब दुकान के बाहर भी तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. हाल ही की बात करें तो, दो दिन पहले ही एक युवक को शाम के समय मणिकंचन केंद्र के पास कब्रिस्तान में तेंदुआ कूदते हुए दिखाई दिया था.