व्हाट्सऐप पर बिक रहा शेर का बच्चा: वाइल्ड लाइफ विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज

राष्ट्रीय

पंजाब में जालंधर के करतारपुर में शेर के बच्चे की सौदेबाजी सामने आई है। यहां वॉट्सऐप पर शेर के बच्चे की डील की जा रही थी। इसकी भनक वन एवं वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन विभाग को लग गई। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद 3 आरोपियों मनीष कुमार उर्फ लक्की निवासी नौगज्जा (करतारपुर), अनमोल निवासी तेज मोहन नगर और दीपांशु अरोड़ा निवासी देओल नगर जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हालांकि शेर का बच्चा कहां है?, उसे कहां से लाना था?, कहां रखा गया है?, इसके बारे में पुलिस और वन विभाग को कोई जानकारी नहीं है। इस वजह से इस केस में किसी तरह की रिकवरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने वॉट्सऐप पर शेर के शावक की डील के आरोप में केस दर्ज किया है।

पुलिस की FIR में भी शावक के बारे में कोई जानकारी नहीं

पुलिस ने जो वन एवं वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज की है उसमें भी कहीं कोई जिक्र नहीं है कि शावक को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा जो मोर, बाज कछुए बेचने के आरोप भी लगाए हैं उनके भी किसी साक्ष्य का कोई जिक्र नहीं है।

जालंधर DFO बोले-पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में जब जालंधर के DFO विक्रम कुंद्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई रिकवरी नहीं है। उन्हें सिर्फ लीड मिली थी कि जंगली जानवरों की खरीद-फरोख्त को लेकर कोई डील चल रही है। इसी आधार पर पुलिस थाना करतारपुर में शिकायत दी गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे जांच कर रही है। पुलिस ने 2 लोगों को डिटेन किया है। एक की तलाश की जा रही है।