शराब से भरी कैंटर पलटी, बोतल लूटने लगे लोग, घायल चालक को नहीं पहुंचाया अस्पताल…

राष्ट्रीय

बिजनौर के मंडावली इलाके में शराब से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पहले तो एक डंपर से टकराई और बाद में एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में भरी शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। लोग बिखरी शराब पर टूट पड़े। घायल चालक बेबसी से मदद मांगता रहा। सांत्वना देने की बजाय राहगीर और आसपास के लोग शराब लूटते रहे। हद तब हो गई जब पुलिस के सामने ही भी कुछ लोग सामान टटोलते हुए दिखाई दिए। बाद में बची शराब को बचाने के लिए दो सिपाही मौके पर तैनात कर दिए गए। शुक्रवार की देर रात जिला बुलंदशहर के गांव गोमती निवासी डीसीएम चालक अंग्रेजी शराब लेकर काशीपुर फैक्ट्री से उत्तराखंड चंबा जा रहा था। मंडावली थाना क्षेत्र के जटपुरा बौंडा टेंपो स्टैंड के पास एक डंपर ने डीसीएम में साइड से टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गई। शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। चालक सुनील भी घायल हो गया। किसी तरह उसने पुलिस को भी सूचना दी। इसी बीच राहगीर बिखरी शराब पर टूट पड़े। लोग वाहनों को रोक-रोकर शराब की बोतलें और पव्वे उठाकर ले जाने लगे। ऐसा ही नहीं कि वाहनों के चालकों ने यह शराब उठाई। लग्जरी गाड़ियों में सवार लोग भी शराब उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। घायल चालक बेबसी और लाचार अवस्था में खड़ा होकर देखता रहा। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। दो पुलिसकर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए थे। आबकारी विभाग के निरीक्षक की ओर से शराब की गिनती करने और सुपुर्दगी तक दो पुलिसकर्मी वहां तैनात रहे।