नकली होलोग्राम से 4 साल में बेची 40 लाख पेटी-शराब, सिंडिकेट ने कमाए 1660 करोड़ से ज्यादा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों से 4 साल में (2019 से 2023 तक) नकली होलोग्राम से 40 लाख पेटी से ज्यादा शराब बेची गई है। इसकी बिक्री और कमीशन से 1 हजार 660 करोड़ 41 लाख 56 रुपए की कमाई सिंडिकेट के सदस्यों की हुई थी। ये कमीशन डिस्टलरी संचालकों से लिया गया। ईओडब्ल्यू ने नकली होलोग्राम की सप्लाई करने वाले प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रालिमि के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है। इस खुलासे के बाद जांच एजेंसी ने जीएसटी दफ्तर में मंगलवार को दबिश दी। इस दौरान दफ्तर के भूतल कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग के सेटअप से जुड़े इंडिस्ट्रयल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव बरामद किए। इसके जरिए ही शराब के नकली होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई करने की जानकारी मिली है। ईओडब्ल्यू ने उक्त सभी दस्तावेजी साक्ष्य को जांच के लिए जब्त किया है। साथ ही, सभी की वीडियोग्राफी कराई गई है।