छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम में ड्यूटी के दौरान राजस्व अधिकारी और पूर्व पार्षद ने दारू पार्टी की। इस दौरान निगरानी के लिए उन्होंने एक आदमी को भी गेट के बाहर खड़ा कराया था। दोनों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो गया। कलेक्टर ने इसके जांच के निर्देश दिए मामला बुधवार दोपहर का है। दुर्ग नगर निगम कार्यालय के अतिक्रमण शाखा में दोपहर को राजस्व अधिकारी और पूर्व पार्षद शराब पीने बैठे थे। उन्होंने एक आदमी को गेट के बाहर खड़ा कराया था, जिससे कोई अंदर ना आ सके।
दुर्ग निगम कार्यालय में खुलेआम चली दारू पार्टी वीडियो वायरल #DurgMunicipalOffice #AlcoholParty #ViralVideo #PublicOutrage #CorruptionConcerns pic.twitter.com/pJVyntU1HI
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) October 17, 2024
इसी दौरान वहां खड़े किसी ने वहां का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखकर दुर्गेश गुप्ता उठकर बाहर आ गए और मना करने लगे। जबकि पूर्व पार्षद पटेल शराब की बोतल लेकर बैठे थे। इसके बाद उन्होंने शराब की बोतल को उठाकर टेबल के नीचे रख दिया। जब ये मामला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिए।