छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को जमानत पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर को EOW ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो इसी मामले में अरविंद सिंह की गिरफ्तारी कर चुकी है और रायपुर विशेष कोर्ट में पेश कर 4 दिन की शर्तों के साथ रिमांड में लिया है। अदालत ने कई गंभीर शर्तों के साथ अरविंद की रिमांड ACB को दी है। वहीं शराब घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह को 2 दिन पहले ही हाईकोर्ट ने जमानत दी थी लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरूवार को एक बार फिर 5 दिन के लिए रिमांड में ले लिया है। ACB अरविंद से 8 अप्रैल तक फिर से पूछताछ करेगी। कारोबारी अरविंद सिंह को करीब 10 महीने पहले ED ने दुर्ग से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह जेल में बंद था
