रायपुर के आमानाका इलाके के एक शराब दुकान के सुपरवाइजर ने लाखों रुपए का गबन किया। इसकी शिकायत पर उसके खिलाफ आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर सुपरवाइजर के परिजनों का आरोप है कि उसे एक महिला अधिकारी ने फंसाया है। जितने का घोटाला बताया जा रहा है, उतने का नहीं है। फिलहाल पुलिस के एफआईआर दर्ज करते ही सुपरवाइजर फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक सरोना अंग्रेजी शराब दुकान में सुपरवाइजर के रूप में सोनू साहू काम करता था। 25 सितंबर को दुकान में लेन-देन का ऑडिट होना था, लेकिन इससे पहले 24 सितंबर को ही सुपरवाइजर साहू फरार हो गया। जांच करने पर पता चला कि शराब दुकान से बिक्री के 27 लाख रुपए का उसने हेरफेर किया है। इसकी शिकायत आमानाका थाने में की गई। आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
आरोपी ने 5 लाख का घोटाला किया था। इसके एवज में 4 लाख 80 हजार रुपए जमा कर चुका है, लेकिन एक महिला अधिकारी इससे ज्यादा राशि की मांग कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी फरार चल रहा है।