NCP (अजित गुट) की पहली लिस्ट, 38 कैंडिडेट के नाम, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आज एनसीपी (अजित गुट) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 38 नाम शामिल हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का भी नाम है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येओला से और दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से चुनाव लड़ेंगे।