विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान,अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म

खेल मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज देते हुए बेटे का नाम भी बता दिया है अपने दूसरे बच्चे का नाम अकाय रखा है. मालूम हो की दो साल पहले विरुष्का के घर उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था. विराट ने पोस्ट में लिखा है “भरपूर खुशी और प्यार से भरे शब्दों के साथ यह बताने में खुशी हो रही है कि वामिका के छोटे भाई अकाय इस दुनिया में आ गया है. हम उसका स्वागत करते हैं. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें. बता दें कि विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी यह पोस्ट शेयर की गई है.