Live Pravasi Bharatiya Divas 2023 : ‘कोरोना वैक्सीन बनाकर भारत ने दुनिया को राह दिखाई’, बोले गुयाना के राष्ट्रपति…देंखे

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। वहीं, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। बता दें कि पीएम मोदी थोड़ी देर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।

फूड, हेल्थ, ऊर्जा में गुयाना आगे बढ़ रहा है- इरफान अली
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि गुयाना सबसे तेजी से विकसित हो रहा है। यहां की जीडीपी 9.5 प्रतिशत है। गुयाना के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से भारत में निवेश के लिए तैयार है। फूड, हेल्थ, ऊर्जा में गुयाना आगे बढ़ रहा है। इसमें भारत उसका सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। गुयाना भारत की तरह सांस्कृतिक कल्चर वाला देश है। यहां कई राष्ट्रीय त्यौहार मनाएं जाते हैं।

गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली बोले
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि सबका साथ, सबका विश्वास से बेहतर विकास किया जा सकता है। इस देश मजबूती यहां की संस्कृति है। विकास में टेक्नोलाजी शेयरिंग में भारत विश्व में लीडर है और भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी बोले
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि कैरेबियाई और भारतीय समुदाय के लिए भारतीय संस्‍थान की स्‍थापना कैरेबियाई क्षेत्र में हिंदी, संस्‍कृति आदि में प्रशिक्षण के लिए की जा सकती है। कैरेबियाई क्षेत्र में फिल्‍म उद्योग को समर्थन देने के लिए अकादमी की स्‍थापना की जा सकती है, जहां प्रवासी युवाओं को प्रतिभा दिखाने, योग, आयुर्वेद में प्रशिक्षण, जीवन के रूप में आध्‍यात्मिकता दिखाने का अवसर प्राप्‍त हो सकता है।

भारत के इतिहास के लिए आज दिन यादगार- इरफान अली
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का यादगार दिन है। महात्मा गांधी का संबंध भारत और अफ्रीका से बहुत पुराना रहा है। भारत और अफ्रीका के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी भूमिका रही है। कोरोना वैक्सीन बनाकर भारत ने दुनिया को राह दिखाई। यह बहुत सराहानीय कार्य है।