LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

राष्ट्रीय

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ है. उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया. राष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों और नेपथ्य में रहकर काम करने वाले अधिकारियों को याद करने का भी है. संविधान सभा के सलाहकार डीएन राव समेत कई अधिकारियों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि 26 जनवरी को हम गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे. ऐसे समारोह हमें भविष्य की योजना बनाने का अवसर प्रदान करते हैं.