भोपाल: लिव-इन पार्टनर का गला घोंटा और चादर में लपेटा, फिर नशे में दोस्त के आगे उगल दिया कत्ल का राज

मध्यप्रदेश : भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. 27 जून को हुई हत्या के बाद 29 साल की मृतका रितिका सेन का शव पूरे चार दिन बाद सोमवार शाम को गायत्री नगर के एक मकान से बरामद किया गया है रितिका सेन और सचिन राजपूत साढ़े तीन साल से लिव- इन में साथ रह रहे थे. शुक्रवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सचिन ने रितिका का गला घोंटकर उसकी जान ले ली. कथित तौर पर इसके बाद सचिन ने रितिका के शव को एक चादर में लपेटा और रस्सी से बांधकर उसी किराए के घर में छोड़कर भाग निकला.

इसके बाद वो अपने दोस्त के पास गया और शराब पीने बैठा तो उसके मुंह से लिव-इन पार्टनर की हत्या का सच निकल गया लेकिन दोस्त भी नशे में था तो उसे यकीन नहीं हुआ. लेकिन अगले दिन जब नशा उतरने के बाद सचिन को होश आया तो उसने फिर पूरी बात उसी दोस्त को बताई . ऐसे में दोस्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोस्त की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर रितिका का शव भी बरामद कर लिया पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं, और पूरे मामले की गहन जांच जारी है. लाश 4 दिन पुरानी होने की वजह से गलनी शुरू हो गयी थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *